Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: टीमों, कप्तानों और प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां एडिशन शुक्रवार से शुरू हो रहा है जब अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में टाइटल होल्डर गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 28 मई तक चलने

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 30, 2023 • 13:20 PM
Cricket Image for IPL 2023: टीमों, कप्तानों और प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर
Cricket Image for IPL 2023: टीमों, कप्तानों और प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 16वां एडिशन शुक्रवार से शुरू हो रहा है जब अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में टाइटल होल्डर गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 28 मई तक चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में 10 टीमों का विश्लेषण यहाँ दिया गया है। 

मुंबई इंडियंस

Trending


कप्तान: रोहित शर्मा 

टॉप विदेशी खिलाड़ी: कैमरून  ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर), टिम डेविड (सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज), जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड के तेज गेंदबाज)

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: ईशान किशन (सलामी बल्लेबाज) और सूर्यकुमार यादव, दुनिया के टॉप आर्डर के टी20 बल्लेबाज, जो अपने हरफनमौला हिटिंग और अपरंपरागत स्ट्रोकप्ले के लिए मशहूर हैं।

मुंबई ने 2022 की मेगा नीलामी में आर्चर के ऊपर 8 करोड़ की मोटी रकम खर्च की थी, लेकिन कोहनी की चोट के कारण तेज गेंदबाज उस सीजन में नहीं खेला था। वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई ने आईपीएल 2023 की नीलामी में कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ की बड़ी रकम खर्चते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। 

आईपीएल रिकॉर्ड: 5 बार चैंपियंस (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020), उपविजेता 2010

चेन्नई सुपर किंग्स

कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी

टॉप विदेशी खिलाड़ी: मोइन अली (इंग्लैंड के ऑलराउंडर), डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड के बल्लेबाज) और बेन स्टोक्स (इंग्लैंड के ऑलराउंडर)

इंग्लैंड टेस्ट कप्तान स्टोक्स को आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई द्वारा 16.25 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा गया था। हालांकि वो केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: रविंद्र जडेजा (गेंदबाजी ऑलराउंडर) और ऋतुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज)

आईपीएल रिकॉर्ड: चार बार चैंपियंस, (2010, 2011, 2018, 2021), उपविजेता छह बार (2008, 2012, 2013, 2015, 2019, 2022)

दिल्ली कैपिटल्स 

कप्तान: डेविड वॉर्नर

टॉप विदेशी खिलाड़ी: लुंगी एंगीडी (दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर)

वॉर्नर को एक कार दुर्घटना में चोटिल ऋषभ पंत की जगह कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार हो गया था। 

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: कुलदीप यादव (बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर) और अक्षर पटेल (गेंदबाजी ऑलराउंडर), जो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बाएं हाथ के स्पिन के साथ आईपीएल में शानदार फॉर्म में आते हैं।

आईपीएल रिकॉर्ड: उपविजेता (2020)

लखनऊ सुपर जायंट्स

कप्तान: केएल राहुल

टॉप विदेशी खिलाड़ी: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज), मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर) और निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ) 

फ्रेंचाइजी ने पूरन के लिए आईपीएल 2023 की नीलामी में 16 करोड़ रुपये खर्च किये। पूरन जो एक फिनिशर है और विकेटकीपर विकल्प भी लाते है जिससे टीम को फायदा होगा। 

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: आवेश खान (गेंदबाज) और जयदेव उनादकट (तेज गेंदबाज)

आईपीएल रिकॉर्ड: पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू में तीसरे स्थान पर रहे

गुजरात टाइटन्स

कप्तान: हार्दिक पांड्या

टॉप विदेशी खिलाड़ी: डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज), राशिद खान (अफगानिस्तान के लेग स्पिनर), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड के बल्लेबाज)

विलियमसन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ और आयरलैंड के तेज जोश लिटिल के साथ इस सीजन में तीन नए विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल हुए।

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: शुभमन गिल (बल्लेबाज) और मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज)

आईपीएल रिकॉर्ड: डेब्यू पर चैंपियंस (2022)

पंजाब किंग्स

कप्तान: शिखर धवन

टॉप विदेशी खिलाड़ी: लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड के बल्लेबाज), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज), सैम करन (इंग्लैंड के ऑलराउंडर)

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने डेथ बॉलिंग स्किल्स के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले करन आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जब पंजाब ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीदा। 

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: शाहरुख खान - एक हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज

आईपीएल रिकॉर्ड: उपविजेता जब नाम किंग्स इलेवन पंजाब था (2014)

राजस्थान रॉयल्स

कप्तान: संजू सैमसन

टॉप विदेशी खिलाड़ी: जोस बटलर (इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज), शिमरोन हेटमायर (वेस्टइंडीज के बल्लेबाज)

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: युजवेंद्र चहल (लेग स्पिनर) और रविचंद्रन अश्विन (ऑफ स्पिनर)

आईपीएल रिकॉर्ड: दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई महान शेन वार्न की कप्तानी में आईपीएल के पहले सीजन (2008) के विजेता 

कोलकाता नाइट राइडर्स

कप्तान: नितीश राणा (घायल श्रेयस अय्यर की जगह)

टॉप विदेशी खिलाड़ी: आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज ऑलराउंडर), सुनील नरेन (वेस्टइंडीज ऑलराउंडर), टिम साउदी (न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज)

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर), वरुण चक्रवर्ती (लेग स्पिनर)

आईपीएल रिकॉर्ड: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम दो बार (2012, 2014) चैंपियन और एक बार (2021) उपविजेता रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद

कप्तान: एडेन मार्कराम

टॉप विदेशी खिलाड़ी: मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी ऑलराउंडर), हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड के बल्लेबाज)

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और सनराइजर्स के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने 24 वर्षीय ब्रूक को आईपीएल 2023 की नीलामी में 13.25 करोड़ में साइन किए जाने के बाद उन्हें "युवा और रोमांचक" कहा।

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज), वाशिंगटन सुंदर (स्पिन गेंदबाज), उमरान मलिक (तेज गेंदबाज)

आईपीएल रिकॉर्ड: एक बार चैंपियंस (2016)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

कप्तान: फाफ डु प्लेसिस

टॉप विदेशी खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर), रीस टॉपली (इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज- चोट के कारण शुरूआती स्टेज में नहीं खेलेंगे)

प्रमुख भारतीय खिलाड़ी: विराट कोहली (बल्लेबाज), मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर-बल्लेबाज)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आईपीएल रिकॉर्ड: तीन बार उपविजेता (2009, 2011, 2016)


Cricket Scorecard

Advertisement