Advertisement

IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जैकेब बेथल की जगह NZ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की जगह न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को टीम में शामिल किया है। बता दें कि बेथेल इंग्लैंड टीम में शामिल होने के लिए 24

Advertisement
IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जैकेब बेथल की जगह NZ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल
IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जैकेब बेथल की जगह NZ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2025 • 02:33 PM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की जगह न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सेफर्ट (Tim Seifert) को टीम में शामिल किया है। बता दें कि बेथेल इंग्लैंड टीम में शामिल होने के लिए 24 मई को वापस वतन लौट जाएंगे। हालांकि वह 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आरसीबी की लीग मैच के लिए वह उपलब्ध रहेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2025 • 02:33 PM
बीसीसीआई ने गुरुवार (22 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सेफर्ट ने 66 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 1540 रन बनाए हैं। सेफर्ट इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें 26 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

आरसीबी ने 2 करोड़ रुपये में सेफर्ट को अपने साथ जोड़े हैं। 

बेथल ने फिल सॉल्ट के अनफिट होने के बाद इस सीजन आरसीबी के लिए दो मुकाबले खेले, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। 

सेफर्ट फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स के लिए खेल रहे हैं औऱ उनका भारत आना इसपर निर्भर करेगा की उनकी टीम का आगे का सफर क्या होता है। हालांकि बीसीसीआई की प्रैस रिलीज के अनुसार वह 24 मई से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

किंग्स की टीम गुरुवार (22 मई) को लाहौर कलंदर्स  के खिलाफ पीएसएल एलिमिनेटर मैच खेलेगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को होना है। बता दें कि आऱसीबी को अपना आखिरी लीग मैच 26 फरवरी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।

सेफर्ट ने पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की भूमिका निभाते हुए 9 पारियों में 145.80 की स्ट्राईक रेट से 226 रन बनाए हैं।  

साउथ अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिडी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के चलते प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहें। आरसीबी ने उनकी जगह प्लेऑफ़ के लिए जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़ाराबानी को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।

Advertisement
Advertisement