Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉनी बेयरस्टो ने बिग बैश लीग 2020-21 के लिए मेलबर्न स्टार्स के किया करार

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के आगामी सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम के साथ करार किया है। बेयरस्टो का यह पहला बीबीएल सीजन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 09, 2020 • 17:53 PM
Jonny Bairstow signs with Melbourne Stars
Jonny Bairstow signs with Melbourne Stars (Image Credit: BCCI)
Advertisement

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने बिग बैश लीग (Big Bash League 2020-21) के आगामी सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम के साथ करार किया है। बेयरस्टो का यह पहला बीबीएल सीजन होगा और क्रिसमस के बाद उनके टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है।

31 वर्षीय बेयरस्टो ने 2012 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में पदार्पण किया था, इसके बाद से वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक सभी प्रारुप में खेल चुके हैं। वह हाल में आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे।

Trending


बेयरस्टो ने कहा, "स्टार्स के साथ करार करके मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैंने हमेशा देखा है कि मैं दुनिया में कहीं भी रहूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और अंत में बीबीएल हिस्सा बनना अच्छा होगा। मुझे पता है कि स्टार्स प्रतिस्पर्धा स्तरीय क्लब है और उसका अच्छा रिकॉर्ड है।"

मेलबर्न स्टार्स टीम : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर-नाइल, बेन डंक, सेब गॉट, क्लिंट हिंचलिफ, निक मैडिसन, लांस मॉरिस, टॉम ओ कॉनेल, विल पुकोव्स्की, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोनिस, एडम जम्पा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement