Advertisement
Advertisement
Advertisement

22 बॉल में चौके-छक्के ठोककर बनाए 106 रन, तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने फिर खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा

करुण नायर ने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में धमाकेदार शतक जड़कर एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है।

Advertisement
22 बॉल में चौके-छक्के ठोककर बनाए 106 रन, तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने फिर खटखटाया भारतीय टीम का
22 बॉल में चौके-छक्के ठोककर बनाए 106 रन, तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर ने फिर खटखटाया भारतीय टीम का (Karun Nair Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 20, 2024 • 11:44 AM

Karun Nair Century: महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट (Maharaja Trophy 2024) में बीते सोमवार (19 अगस्त) करुण नायर (Karun Nair) नाम का तूफान देखने को मिला। दरअसल, इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) और मैंगलोर ड्रैगन्स (Mangalore Dragons) के बीच खेला गया था जिसमें करुण नायर ने महज़ 48 बॉल पर 258.33 की स्ट्राइक रेट से 124 रनों की शतकीय पारी खेली। ऐसी तूफानी सेंचुरी जड़कर करुण नायर ने भारतीय टीम का दरवाजा फिर एक बार खटखटाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 20, 2024 • 11:44 AM

चौके-छक्के मारकर बनाए 106 रन

Trending

करुण नायर ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौकै और 9 छक्के लगाए। यानी उन्होंने महज़ 22 बॉल पर चौके और छक्के की मदद से ही 106 रन बनाए। खास बात ये भी है कि वो इनिंग की आखिरी बॉल तक मैदान पर खड़े रहे औऱ 124 रन बनाकर नाबाद वापस पवेलियन लौटे।

करुण नायर की इस पारी के दम पर मैसूर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में मैगलोर ड्रैगन्स की टीम 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी और फिर बारिश बाधित मैच में वीजेडी विधि के तहत मैसूर की टीम को 27 रनों से जीता हुआ घोषित कर दिया गया।

भारत के लिए तिहरा शतक ठोक चुके हैं करुण नायर

आपको बता दें कि करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के अलावा एकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक ठोकने के कारनामा किया। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इसके बावजूद उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले औऱ वो सिर्फ 6 टेस्ट खेलकर चयनकर्ताओं की नज़रों से दूर हो गए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 374 रन बनाए। वहीं उन्होंने 2 वनडे मैचों में 46 रन जोड़े।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि उन्हें लंबे समय से आईपीएल में भी खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था जिसमें वो 13 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में ये साफ है कि करुण नायर को बड़े मंच पर मौके की तलाश है और अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें ये मौका मिलता है या नहीं।

Advertisement

Advertisement