Advertisement

गुवाहाटी में केकेआर का जलवा, डी कॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, 8 विकेट से करारी हार

गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने अपने खाते में 2 अंक जोड़ लिए हैं।

Advertisement
गुवाहाटी में केकेआर का जलवा, डी कॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, 8 विकेट से करारी हार
गुवाहाटी में केकेआर का जलवा, डी कॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, 8 विकेट से करारी हार (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 26, 2025 • 11:12 PM

गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में केकेआर ने क्विंटन डी कॉक की धमाकेदार पारी के दम पर 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 26, 2025 • 11:12 PM

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151/9 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत सधी हुई रही, लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरेल (33 रन) और यशस्वी जायसवाल (29 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।

Also Read

राजस्थान को पहला झटका चौथे ओवर में कप्तान संजू सैमसन (13) के रूप में लगा, जिन्हें वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद रियान पराग (25) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के लगाए, लेकिन वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का शिकार होकर डी कॉक को कैच थमा बैठे। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 76/4 हो चुका था।

ध्रुव जुरेल ने टीम को संभालने की कोशिश की और 33 रन बनाए, लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। वहीं, जोफ्रा आर्चर (16 रन, 6 गेंद) ने आखिरी ओवरों में दो छक्के जड़कर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती (4-0-17-2) सबसे किफायती साबित हुए, जबकि मोइन अली (2/23), वैभव अरोड़ा (2/33) और हर्षित राणा (2/36) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। 

डी कॉक की पारी से राजस्थान रॉयल्स ढेर, केकेआर की आसान जीत
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने धीमी शुरुआत की, लेकिन क्विंटन डी कॉक की विस्फोटक पारी ने टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। पहले मैच में नाकाम रहने वाले डी कॉक ने जबरदस्त वापसी की और 61 गेंदों में नाबाद 97 रन ठोक दिए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

केकेआर के लिए ओपनिंग करने आए मोइन अली पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और रन आउट हो गए। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 18 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि, डी कॉक को युवा बल्लेबाज अंगक्रश रघुवंशी (22 रन, 17 गेंद) का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। वानिंदु हसरंगा ने जरूर 1 विकेट लिया, लेकिन बाकी सभी गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में ही 153/2 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ केकेआर ने अंक तालिका में अपने 2 अंक जोड़ लिए हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अभी भी पहली जीत का इंतजार है।

Advertisement

Advertisement