आईपीएल 2022 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। जिसे केकेआर की टीम ने पैट कमिंस की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर चार ओवर पहले ही जीत लिया है।
इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस की शुरुआत खास नहीं रही और रोहित शर्मा अपना विकेट सिर्फ 3 रन पर ही गंवा बैठे। मुंबई की टीम को दूसरा झटका अपना डेब्यू मैच खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस(29) के रूप में 45 के स्कोर पर लगा। जिसके बाद ईशान किशन(14) भी 11वें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव(52) और तिलक वर्मा(38) ने मिलकर मुंबई की टीम को संभाला और 83 रनों की साझेदारी की। पारी के अंतिम ओवर में कीरोन पोलार्ड ने विस्फोटक अंदाज में पांच बॉल पर 22 रन जड़े, जिसके दम पर टीम ने 162 रनो का टारगेट सेट किया। केकेआर के लिए पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए। वहीं उमेश और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।
What An Innings We Witnessed Here By Pat Cummins!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 6, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #KKRvMI #KKR #PatCummins pic.twitter.com/7BPTjliCOK