Kuldeep Yadav 2 Wickets in 8 Balls: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) क फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें कीवी टीम ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन कुलदीप यादव ने सिर्फ 8 गेंदों में 2 विकेट चटकाकर भारत की मैच में वापसी करवा दी।
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने आलोचकों को चुप कराते हुए सबसे पहले खतरनाक दिख रहे रचिन रविंद्र को मैजिकल डिलीवरी डालकर क्लीन बोल़्ड किया और उसके बाद अगले ओवर में कीवी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ केन विलियमसन को कॉट एंड बोल्ड कर दिया। कुलदीप को रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में गेंद थमाई और ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने भारत को रचिन रविंद्र का विकेट दिलवा दिया।
ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी जो गुगली थी। रविंद्र इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और क्रीज के अंदर से ही उसे डिफेंड करने की कोशिश की और गेंद को मिस करते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। रचिन ने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
They called him a choker. They called him a minnow basher. They wanted him dropped.
— Harsh 17 (@harsh03443) March 9, 2025
And now, Kuldeep Yadav takes out Rachin and Williamson in the final! Game-changer. Magician. Match-winner. #INDvsNZ | #kuldeepyadav
pic.twitter.com/8s92TbvGvJ
Kuldeep Yadav also got the big wicket of Kane Williamson !! #INDvsNZ #ChampionsTrophyFinal2025#ChampionsTrophyFinal pic.twitter.com/gOHSiRoqT8
— Arun Meena (@Arunchitawat1) March 9, 2025