भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ()
मार्च 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): सोशल मीडिया के दौर में इन दिनों किसी भी तस्वीर या वीडियो को वायरल करना बड़ा ही आसान सा हो गया है। आय दिन ट्विटर पर फनी पिक्चर या वीडियो देखने को मिलते हैं जिनपर पब्लिक इंगेजमेंट काफी अधिक रहती है। कुछ ऐसा ही वाक्या उस वक्त हुआ जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कुछ तस्वीरें किसी ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी और यह तेजी से वायरल हो गई।
महेन्द्र सिंह धोनी की कई ऐसी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हुई है जिसमें वे बेहद ही फनी लग रहे हैं। जो सबसे खास बात है वो य कि इन तस्वीरों को किसी ने जान बुझकर फोटोशॉप की मदद से फनी बनाए हैं।
किसी फोटो में धोनी आपको हेयर कट करते नजर आएंगे तो कहीं पर वे मजदूरी करते भी दिख जाएंगे।







