Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट में मचेगा धमाल, क्रिस गेल,ड्वेन ब्रावो करेंगे वेस्टइंडीज टीम में वापसी

बेंगलुरु, 14 जुलाई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवाद की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उन्होंनें उम्मीद जताई है कि अगस्त तक वेस्टइंडीज की सभी प्रारूप की टीमों

Advertisement
Making it to 2019 World Cup our first aim says Chris Gayle
Making it to 2019 World Cup our first aim says Chris Gayle ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2017 • 04:27 PM

बेंगलुरु, 14 जुलाई (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवाद की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। उन्होंनें उम्मीद जताई है कि अगस्त तक वेस्टइंडीज की सभी प्रारूप की टीमों में पुराने खिलाड़ियों की वापसी होगी और टीम का शीर्ष रूप सामने आएगा। वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच का विवाद क्रिकेट जगत में काफी पुराना है। बोर्ड का कहना रहा है कि टीम में उसी खिलाड़ी को जगह मिलेगी जो घरेलू 50 ओवर एकदिवसीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। ऐसे ही कुछ अन्य विवादों के चलते देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए मना कर दिया। बोर्ड के साथ विवाद ही 2014 में वेस्टइंडीज द्वारा भारत दौरे से नाम वापस लेने का कारण था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2017 • 04:27 PM

दोनों के बीच विवाद के कारण ही कई वर्षो से वेस्टइंडीज की शीर्ष टीम देखने को नहीं मिली है, चूंकि खिलाड़ी अपने रुख पर कायम रहते हुए टीम से बाहर रहने के तवज्जो दे रहे हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज ने भारत की मेजबानी में टी-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया, लेकिन मैच के बाद कप्तान डैरेन सैमी ने बोर्ड पर निशाना भी साधा। नतीजा ये रहा कि उन्हें कप्तानी से हाथ तो धोना ही पड़ा साथ ही टीम से बाहर भी कर दिए गए।

Trending

लेकिन, हाल ही में एक साल बाद टी-20 टीम में भारत के खिलाफ वापसी करने वाले क्रिस गेल का कहना है कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच रिश्ते धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।

गेल के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा संभव है कि विंडीज की 'फुल स्ट्रेंथ' टीम देखने को मिले। 

क्रिकइंफो ने गेल के हवाले से लिखा है, "हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। प्रशंसक मुझे वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए देख खुश हुए थे। उम्मीद है यहां से हालात और बेहतर होंगे। उम्मीद है कि मैं कुछ और मैच खेल सकूंगा। मैं निश्चित तौर पर 2019 विश्व कप खेलना चाहता हूं।"

गेल के मुताबिक, "बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चीजें अब पहले से बेहतर होती दिख रही हैं। यह अच्छा है और हमें यहां से अच्छे संबंध बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारन चाहिए।"

पिछले कुछ वर्षो से टीम के मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने का असर वेस्टइंडीज पर इस कदर पड़ा कि टीम का 2019 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना लगभग असंभव हो गया है।

गेल ने कहा कि अगस्त में टीम के इंग्लैंड दौरे पर विंडीज की शीर्ष टीम को लेकर बातचीत जारी है और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।

टी-20 में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, "इसको लेकर चर्चा हो रही है। यह उन पर (बोर्ड) है कि वे इसकी आधिकारिक घोषणा कब करते हैं ताकि हमें पता चले की क्या हो रहा है।"

गेल ने कहा, "मैं इसकी गहराई में नहीं जा सकता, जब से मैं टीम में वापस आया हूं तब से मैंने जो थोड़ा बहुत अनुभव किया वो बता रहा हूं। अभी भी काफी चर्चा की जाना बाकी है। यह सकारात्मक है। यह अच्छी बात है जिसे हमें यहां से जारी रखना चाहिए।"

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Advertisement

TAGS
Advertisement