Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : होशियार बनने चले थे एमएस धोनी, किशन के सामने हो गए फुस्स

MI Wicketkeeper ishan kishan hit bulls eye to get rid of ms dhoni plans : मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन ने चेन्नई के खिलाफ विकेटकीपिंग में जमकर जलवे बिखेरे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 12, 2022 • 22:05 PM
Cricket Image for VIDEO : होशियार बनने चले थे एमएस धोनी, किशन के सामने हो गए फुस्स
Cricket Image for VIDEO : होशियार बनने चले थे एमएस धोनी, किशन के सामने हो गए फुस्स (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में ईशान किशन बल्ले से बेशक फ्लॉप साबित हुए लेकिन अपनी विकेटकीपिंग से एक बार फिर फैंस को अपना दीवाना बना गए। सीएसके की पारी के दौरान ईशान किशन विकेट के पीछे काफी एक्टिव दिखे। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब वो महेंद्र सिंह धोनी से भी एक कदम आगे निकल गए।

ये पल तब आया जब सीएसके ने अपने नौ विकेट गंवा दिए थे और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मुकेश चौधरी क्रीज़ पर थे। ये रिले मेरेडिथ के 16वें ओवर की आखिरी गेंद थी जब धोनी ने गेंद को विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में जाने दिया और फुर्ती दिखाते हुए रन भागने की कोशिश की। आखिरी विकेट था और मुकेश चौधरी को धोनी की कॉल पर भागना ही था लेकिन इस बार धोनी से ज्यादा होशियार किशन निकले।

Trending


धोनी के भागते ही किशन ने गेंद कलेक्ट की और सीधा थ्रो स्टंप्स पर मार दिया। ईशान का ये थ्रो बिल्कुल स्टंप्स पर जा लगी और मुकेश चौधरी रन आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने। इस रनआउट के साथ ही सीएसके की पारी भी सिमट गई और उन्होंने मुंबई के सामने जीत के लिए 98 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान धोनी अकेले ही सीएसके के लिए लड़ते रहे और पारी खत्म होने तक भी नाबाद रहे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

माही ने एक बार फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। अगर माही को किसी और बल्लेबाज़ का भी साथ मिला होता तो ये 97 का स्कोर 130-140 तक भी पहुंच सकता था लेकिन इस मैच में मुंबई के गेंदबाज़ों और खराब अंपायरिंग के चलते सीएसके की टीम 97 पर ही ढेर हो गई।


Cricket Scorecard

Advertisement