'इंडिया नहीं, ये 4 टीमें खेलेंगी T20 WC का सेमीफाइनल', Michael Vaughan ने कर दी है भविष्यवाणी
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को चुना है।
T20 World Cup 2024 Semi-finalist Prediction : 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है और इसी बीच अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
भारत नहीं खेल पाएगा सेमीफाइनल
Trending
दरअसल, माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके अपनी पसंदीदा 4 टीमों का चुनाव किया है जो कि उनके अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेलने वाली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं।'
ये भी पढ़े: इंग्लैंड ने किया टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर भी टीम में शामिल
माइकल वॉन का ये ट्वीट टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडियन स्क्वाड सामने आने के बाद आया है जिससे ये साफ है कि उनका ये मानना है कि इंडियन टीम इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाएगी। आपको बता दें कि वॉन ने जिन चार टीमों को सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंद कहा है उनमें से एक यानी वेस्टइंडीज ने तो अब तक अपने स्क्वाड का भी ऐलान नहीं किया है।
Michael Vaughan picks four semi-finalists for the T20 World Cup!#T20WorldCup #India #RohitSharma #IPL2024 pic.twitter.com/yGIq9EOW3x
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 1, 2024
ये भी पढ़े: साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup 2024 के लिए किया टीम का ऐलान, 2 अनकैप्ड प्लेयर हैं टीम में शामिल
माइकल वॉन का ये ट्वीट भारतीय क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है जिस वजह से उन्होंने माइकल वॉन को लताड़ना शुरू कर दिया है। हालांकि दूसरी तरफ फैंस ये चाहेंगे कि इंडियन टीम खुद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर माइकल वॉन की भविष्यवाणी को गलत साबित करें और घर पर ट्रॉफी लेकर आए।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम की घोषणा की, स्टीव स्मिथ को नहीं मिली जगह
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।