Advertisement

'हंसते-हंसते मेरी आंख में आंसू आ गए', गुलबदीन नईब की फेक इंजरी पर मिचेल मार्श ने दिया रिएक्शन

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान गुलबदीन नईब ने झूठी इंजरी का बहाना बनाकर मैच रोक दिया था। अब उनकी इस फेक इंजरी पर मिचेल मार्श ने भी रिएक्शन दिया है।

Advertisement
'हंसते-हंसते मेरी आंख में आंसू आ गए', गुलबदीन नईब की फेक इंजरी पर मिचेल मार्श ने दिया रिएक्शन
'हंसते-हंसते मेरी आंख में आंसू आ गए', गुलबदीन नईब की फेक इंजरी पर मिचेल मार्श ने दिया रिएक्शन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 26, 2024 • 12:37 PM

 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 26, 2024 • 12:37 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 राउंड का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया जिसे अफगान टीम ने 8 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी मज़ेदार घटना भी देखने को मिली जिसने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया। 

Trending

बारिश की आंख-मिचौली के बीच इस मैच में कभी बांग्लादेश आगे हो रहा था और कभी अफगानिस्तान। बांग्लादेश की इनिंग के 11वें ओवर के दौरान जब बारिश आई तो उस समय अफगानिस्तान की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच में 2 रन से आगे थी और बारिश को आता देख अफगानी हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों को मैच धीमा करने को कहा। अपने हेड कोच के इशारे को देखते ही स्लिप में खड़े गुलबदीन नईब अपना पैर पकड़कर जमीन पर लेट गए और वो मैच धीमा करने के लिए ये दिखा रहे थे कि वो चोटिल हो गए हैं, उनकी तरकीब काम भी आई और मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया।

गुलबदीन की ये एक्टिंग देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया। कुछ फैंस ने तो ये तक कह दिया कि गुलबदीन को उनकी एक्टिंग के लिए अब ऑस्कर अवॉर्ड दे देना चाहिए। वहीं, अब इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भी रिएक्ट किया है। मार्श ने कहा कि ये नज़ारा देखकर हंसते-हंसते उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। क्रिकेट डॉट कॉम ने मार्श के हवाले से कहा, "मैं हंसते-हंसते लगभग रो पड़ा था और दिन के अंत में इसका खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। तो अब हम इस पर हंस सकते हैं लेकिन ये मज़ेदार था। ये (गुलबदीन नईब ) शानदार था।"

Also Read: Live Score

मैच के बाद सोशल मीडिया पर गुलबदीन की एक्टिंग को लेकर कई मीम्स बने और अफ़ग़ान खिलाड़ियों ने भी इस घटना के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए। वहीं, गुलबदीन ने भी टीम के फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसका कैप्शन था "चमत्कार हो सकता है।"

Advertisement

Advertisement