19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने रोहित शर्मा के ओपनर पार्टनर के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) में से एक का चुनाव किया है।
दरअसल, भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि शुभमन गिल के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दूसरे ओपनर के तौर पर चुना जाना चाहिए। मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और यशस्वी जायसवाल के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके सेलेक्शन पर अपना खुला सर्मथन रखा।
मोहम्मद कैफ ने कहा, 'शुभमन गिल को हटाने से पहले सेलेक्टर्स को उनके आंकड़ों पर ध्यान देना चाहिए। ODI में गिल का 58 का औसत है। 23 साल की उम्र में उन्होंने ODI में डबल सेंचुरी मारी है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी ये कारनामा किया है, लेकिन 22-23 साल की उम्र में किसी नए खिलाड़ी ने, बहुत सारे प्लेयर्स ने ऐसा काम नहीं किया है, आप रिकॉर्ड उठाकर देख लेना।'
Jaiswal or Gill only one can bat with Rohit Sharma in The #ChampionsTrophy.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 16, 2025
Watch the full video on my Youtube channel. Link below
#CricketWithKaif 11 pic.twitter.com/koYdFufDPb