पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर सवाल खड़े किए हैं। कैफ का मानना है कि जब साई सुदर्शन को आईपीएल फॉर्म के आधार पर मौका मिल सकता है, तो लंबे वक्त से अच्छा प्रदर्शन कर रहे अय्यर को क्यों नहीं। BCCI की इस चयन नीति को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा गर्म है।
बीसीसीआई ने 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की, लेकिन इस टीम में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब श्रेयस अय्यर का नाम नहीं दिखा।
श्रेयस अय्यर का घरेलू प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की है। अय्यर ने इस सीज़न में 14 मैचों में 514 रन बनाए हैं, वो भी 171.90 की स्ट्राइक रेट और 51.40 की औसत से। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली।