Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर सवाल खड़े किए हैं। कैफ का मानना है कि जब साई सुदर्शन को आईपीएल फॉर्म के आधार पर मौका मिल सकता है,

Advertisement
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 29, 2025 • 02:43 AM

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर सवाल खड़े किए हैं। कैफ का मानना है कि जब साई सुदर्शन को आईपीएल फॉर्म के आधार पर मौका मिल सकता है, तो लंबे वक्त से अच्छा प्रदर्शन कर रहे अय्यर को क्यों नहीं। BCCI की इस चयन नीति को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा गर्म है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 29, 2025 • 02:43 AM

बीसीसीआई ने 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की, लेकिन इस टीम में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब श्रेयस अय्यर का नाम नहीं दिखा।

श्रेयस अय्यर का घरेलू प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की है। अय्यर ने इस सीज़न में 14 मैचों में 514 रन बनाए हैं, वो भी 171.90 की स्ट्राइक रेट और 51.40 की औसत से। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली।

इसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सवाल खड़ा किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कैफ ने कहा, "साई सुदर्शन शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में आईपीएल की परफॉर्मेंस (679 रन) के आधार पर शामिल किया गया। वहीं अय्यर लगातार अच्छा कर रहे हैं  वर्ल्ड कप 2023 में 550 रन, चैंपियंस ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन, और अब पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए 500+ रन।"

कैफ ने बीसीसीआई से पूछा कि एक खिलाड़ी को आईपीएल के आधार पर मौका दिया जा रहा है और दूसरे को अनदेखा किया जा रहा है। “ये दोहरा मापदंड क्यों?” यही सवाल अब कई फैंस भी पूछ रहे हैं।

टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार है:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।            

Advertisement
Advertisement