आईपीएल 2019 क्वालीफायर 1: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट Imag (Twitter)
7 मई। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी तो वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी।
दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। मुंबई ने मिशेल मैक्लेघन के स्थान पर ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिया है तो चेन्नई ने केदार जाधव के स्थान पर मुरली विजय को अंतिम-11 में शामिल किया है।