वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली ()
17 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> पिछले दिनों सहवाग ने कोच नहीं बननें पर बयान देते हुए कहा था कि मेरी सेटिंग नहीं थी जिस कारण मैं भारतीय टीम का कोच नहीं बन पाया। इतना ही नहीं सहवाग ने विराट और रवि शास्त्री पर भी निशाना साधा था। लाइव स्कोर पहला वनडे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऐसे में इन सभी बातों को लेकर मीडिया में ये खबर आई थी कि गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के इस बयान को मुर्खाता पूर्ण बताया है। आपको बता दें कि मीड डे में छपी खबर में गांगुली ने बंगाली में कहा था कि “बोकर मोतन बोल्चे” जिसका मचलब होता है कि सहवाग मुर्खतापूर्ण बातें कर रहा है।
मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत