Advertisement
Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN: आखिरी टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 65 रनों से हराया, जीत के साथ मेजबान का सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

फिन एलेन (71) की शानदारी पारी और टोड एश्ल (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित यहां ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से

Advertisement
Cricket Image for New Zealand Beat Bangladesh By 65 Runs In The Last T20 Match
Cricket Image for New Zealand Beat Bangladesh By 65 Runs In The Last T20 Match (New Zealand vs Bangladesh (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 01, 2021 • 04:27 PM

फिन एलेन (71) की शानदारी तूफानी पारी और टोड एश्ले (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित यहां ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया।

IANS News
By IANS News
April 01, 2021 • 04:27 PM

बारिश के कारण मुकाबला 10-10 ओवरों का किया गया जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शुरूआत की और एलेन के 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 और मार्टिन गुप्टिल के 19 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों के सहारे 44 रन की बदौलत 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नाएम ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए। एलेन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। देखें स्कोरकार्ड

एलेन ने मैच में मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ वह न्यूजीलैंड के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया है।

Advertisement

Read More

Advertisement