Advertisement

शान मसूद और शाहीन आफरीदी पर आयी आफत? PCB फिर बना सकता है बाबर आजम को कप्तान

PCB ने नेशनल टीम के कप्तान शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी को उनके पद से हटा सकते है।

Advertisement
शान मसूद और शाहीन आफरीदी पर आयी आफत? PCB फिर बना सकता है बाबर आजम को कप्तान
शान मसूद और शाहीन आफरीदी पर आयी आफत? PCB फिर बना सकता है बाबर आजम को कप्तान (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 27, 2024 • 07:33 PM

खबरें आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने नेशनल टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को उनके पद से हटा सकते है। इसके साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) को दोबारा कप्तान बना सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन बाबर ने सभी प्रारूपों में पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद पीसीबी ने मसूद को टेस्ट प्रारूप में और शाहीन को टी20 इंटरनेशनल  बनाया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 27, 2024 • 07:33 PM

सोर्स ने कहा कि, "मजेदार बात यह है कि बोर्ड के अध्यक्ष पद में बदलाव के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि ताकतों का टेस्ट और टी20 प्रारूपों में नेशनल टीम की कप्तानी करने की शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी की क्षमता पर से भरोसा उठ गया है। यह पता लगाने के लिए कि क्या वह फिर से कार्यभार संभालने के लिए तैयार है, बाबर के पास फीलर्स भेजे गए हैं और उन्होंने कुछ आपत्तियां भी दिखाई हैं। जाहिर तौर पर वह बोर्ड चेयरमैन से कुछ भरोसा चाहते हैं।"

Trending

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद जब ज़का अशरफ पीसीबी अध्यक्ष थे, तब बाबर को सफेद गेंद प्रारूप में कप्तान के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने रेड-बॉल कप्तान के रूप में भी पद छोड़ने का विकल्प चुना। सोर्स ने कहा कि, "ज़का के समय में शाहीन को टी20 कप्तान के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट के सेवियर के रूप में देखा जाता था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए दो फाइनल जीते थे। हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि बोर्ड में बदलाव के कारण उनका समर्थन बहुत जल्दी खत्म हो गया है।"

Also Read: Live Score

शाहीन को न्यूज़ीलैंड में कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इस साल पीएसएल में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। वहीं टेस्ट कप्तान मसूद के अंडर में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। सोर्स ने कहा कि मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी महत्वपूर्ण फैसले लेने में पूर्व खिलाड़ियों की सलाह पर बहुत अधिक भरोसा कर रहे है।

Advertisement

Advertisement