हांगकांग सिक्सेस 2025 पूल-ए के ओपनिंग मैच में नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफ़गानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक झटककर इतिहास रच दिया। राशिद ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि उनके इस शानदार स्पेल के बावजूद नेपाल 17 रन से मैच हार गया, लेकिन राशिद का कारनामा पूरे मुकाबले की सबसे बड़ी हेडलाइन बन गया। अब जानिए मैच कैसा रहा और कैसे बना यह ऐतिहासिक पल।
हांगकांग सिक्सेस 2025 पूल-ए के पहले मुकाबले में शुक्रवार (7 नवंबर) को नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने वह कर दिखाया, जो इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया था। मोंग कॉक के मिशन रोड ग्राउंड पर खेले गए इस तेज़-तर्रार 6-ओवर वाले फॉरमैट में राशिद खान ने हैट्रिक झटकते हुए कमाल कर दिया।
राशिद खान ने अफ़गानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह पाचा, शरफुद्दीन अशरफ़ और इजाज़ अहमद अहमदज़ई को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। यह हांगकांग सिक्सेस के इतिहास की पहली हैट्रिक थी। इसके साथ ही राशिद ने 2 ओवर में 4/27 के आंकड़े दर्ज किए, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन बन गया। उन्होंने श्रीलंका के थारिंदु रत्नायके के 4/33 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।