Advertisement
Advertisement
Advertisement

कौन है इंडियन टीम का सुपर फिट खिलाड़ी ? विराट को पछाड़कर किया यो-यो टेस्ट टॉप

हाल ही में इंडियन प्लेयर्स का यो-यो टेस्ट हुआ जिसमें विराट कोहली ने 17.2 का स्कोर किया है। विराट ने खुद अपने फैंस के साथ अपना यो-यो टेस्ट का रिजल्ट शेयर किया था।

Advertisement
कौन है इंडियन टीम का सुपर फिट खिलाड़ी ? विराट को पछाड़कर किया यो-यो टेस्ट टॉप
कौन है इंडियन टीम का सुपर फिट खिलाड़ी ? विराट को पछाड़कर किया यो-यो टेस्ट टॉप (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 26, 2023 • 04:02 PM

इंडियन क्रिकेट टीम का सबसे फिट खिलाड़ी विराट कोहली को माना जाता है। विराट अपनी फिटनेस का विशेष ध्यान रखते हैं और कसरत से लेकर अपने खान-पान तक पर पूरा कंट्रोल करते हैं। यही वजह है बीते समय में कोहली ने रनों का अंबार लगाया है। हाल ही में कोहली ने एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस साबित करते हुए यो-यो टेस्ट दिया जिसे पास करने के बाद उन्होंने अपना यो-यो टेस्ट का स्कोर फैंस के सामने भी रखा। विराट ने इस फिटनेस टेस्ट में 17.2 का स्कोर किया था, लेकिन क्या आपको पता है विराट ने यो-यो टेस्ट पास तो किया, लेकिन वह इसे टॉप नहीं कर सके। जी हां, यानी यो-यो का टॉपर कोई और खिलाड़ी है जो विराट से भी ज्यादा फिट है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 26, 2023 • 04:02 PM

यह खिलाड़ी कोई और भी बल्कि 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। गिल ने यो-यो टेस्ट को टॉप किया है। इस युवा बल्लेबाज ने इस फिटनेस टेस्ट में 18.7 का स्कोर किया जो कि विराट कोहली (17.2) के स्कोर से 1.5 ज्यादा है। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि एशिया कप से पहले इंडियन प्लेयर्स जिन्होंने यो-यो टेस्ट दिया है वह इसे पास कर चुके हैं।

Trending

बात करें अगर शुभमन गिल की तो गिल भी अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं। गिल को मैदान और नेट्स के अलावा जिम में भी लंबा समय बिताते हुए देखा गया है। गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिन्हें देखकर उनकी फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। आगामी समय में गिल के ऊपर भारतीय टीम की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह अपनी फिटनेस को इसी तरह बरकरार रखे।

Also Read: Cricket History

गौरतलब है कि इंडियन टीम जल्द ही एक बार फिर एक्शन में नजर आएगा। आगामी एशिया कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अक्टूबर से होने वाली है जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को मुकाबला खेलकर करेगी।

Advertisement

Advertisement