NZ vs ENG: अपार्टमेंट में लड़की के साथ किया था कुकर्म! अब खेल रहा है टेस्ट मैच, कटा बवाल
स्कॉट कुग्गेलैन (Scott Kuggeleijn) को इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। स्कॉट कुग्गेलैन का विवादों से गहरा नाता रहा है।
New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में कीवी चयनकर्ता ने सभी को चौंकाते हुए स्कॉट कुग्गेलैन (Scott Kuggeleijn) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया। स्कॉट कुग्गेलैन को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में जगह देने के चलते चयनकर्ता आलोचना के घेरे में आ गए हैं। स्कॉट कुग्गेलैन का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। साल 2015 में उनपर बलात्कार का आरोप लगा था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। दो साल के बाद इस मामले में स्कॉट कुग्गेलैन को हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया गया था लेकिन इसके बावजूद उनका विरोध कम नहीं हुआ।
जूरी ने मामले के दौरान दो बार उन्हें लगभग दोषी ठहरा ही दिया था लेकिन, उनके वकील ने अदालत से अपील की कि ये आपसी सहमति से हुआ है। पीड़िता ने दावा किया था कि स्कॉट कुग्गेलैन ने उसके हाथों को पिन किया गया था और उसे चुप रहने के लिए कहा था बावजूद इसके की वो रहो रही थी और बार-बार स्कॉट कुग्गेलैन से खुदको छोड़ने की अपील कर रही थी।
Trending
स्कॉट कुग्गेलैन के खिलाफ पीड़ित की गवाही और सबूतों ने काफी सनसनी मचा दी थी। पीड़ित लड़की ने अदालत को बताया कि वो स्कॉट कुग्गेलैन से केवल एक बार मिली थी, घटना से पहले वह स्कॉट कुग्गेलैन को जानती तक नहीं थी। 17 मई 2015 को अपने अपार्टमेंट में वापस जाने से पहले स्कॉट कुग्गेलैन ने उसके साथ कुकृत्य को अंजाम दिया।
calling in scott kuggeleijn to the blackcaps squad is outrageous.
— David Cormack (@David_Cormack) February 13, 2023
firstly he shouldn't be allowed in the squad for obvious reasons, but even if we overlook that (and we mustn't), his record this season is 4 wickets in 3 games at an avg of 64.
Scott Kuggeleijn is a rapist. The @BLACKCAPS are enabling him and showing cricket fans that they are not a safe environment for women. Kuggeleijn has not atoned or paid the price for his actions, he has been continuously rewarded. This is disgusting. Come on England.
— Lily Franklin (@lilyffranklin13) February 16, 2023
Remember what Scott Kuggeleijn said:
— Luke (@LukeCric) February 13, 2023
"I tried twice, like she might have said ‘no, no’ a few times but it wasn’t dozens of times."
Absolute disgrace of a human and a decision by NZC.
यह भी पढ़ें: NZ Vs ENG: बेन स्टोक्स ने किया शॉक, 58.2 ओवर में कर दी पारी घोषित
लड़की ने ये भी दावा किया था कि उसने दर्जनों बार स्कॉट कुग्गेलैन को रुकने के लिए कहा था। न्यूजीलैंड की ज्यादातर जनता को लगता है कि जांच के दौरान स्कॉट कुग्गेलैन को बचाने की कोशिश की गई थी। यही वजह है कि जब स्कॉट कुग्गेलैन ऑकलैंड में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे थे तब भी उनके खिलाफ नारे लगाए गए थे। वहीं रिहाई के कुछ हफ्तों बाद न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट कुग्गेलैन ने जब डेब्यू किया तब फैंस द्वारा स्टेडियम में उनपर हूटिंग की गई थी।