Advertisement

VIDEO : स्मृति मंधाना बनी 'Super Women', हवा में छलांग लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच

New Zealand Women vs India Women 4th ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम की पहली जीत का इंतज़ार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जॉन डेविस ओवल में चौथे वनडे मैच में भी

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : स्मृति मंधाना बनी 'Super Women', हवा में छलांग लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच
Cricket Image for VIDEO : स्मृति मंधाना बनी 'Super Women', हवा में छलांग लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 22, 2022 • 12:50 PM

New Zealand Women vs India Women 4th ODI: न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम की पहली जीत का इंतज़ार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जॉन डेविस ओवल में चौथे वनडे मैच में भी महिला टीम इंडिया को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 22, 2022 • 12:50 PM

इस मैच में ना तो टीम इंडिया के गेंदबाज़ चले और ना ही बल्लेबाज़। स्मृति मंधाना की टीम में वापसी हुई थी और उम्मीद थी कि वो बल्ले से योगदान देंगी लेकिन वो भी सिर्फ 13 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, बल्ले से फ्लॉप रहने वाली स्मृति ने फील्डिंग के जरिए लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Trending

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सुपरवुमेन की तरह हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ती दिखाई दे रही हैं। ये कैच कीवी पारी के छठे ओवर में देखने को मिला जब रेणुका सिंह (Renuka Singh) गेंदबाज़ी कर रही थीं। रेणुका के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डिवाइन ने ऑफ साइड पर तेजतर्रार चौका लगाने की कोशिश की लेकिन 30 बैकवर्ड पॉइंट पर खड़ी मंधाना ने हवा में छलांग लगाते हुए कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन का ,करिश्माई कैच पकड़ लिया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मंधाना के इस कैच की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं जबकि भारतीय टीम के एक और निराशाजनक प्रदर्शन ने फैंस को मायूसी भी दे दी है। इस मैच में ऋचा घोष की 29 गेंदों में 52 रनों की आतिशी पारी भी काम ना आ सकी और टीम इंडिया को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement