Advertisement

ओली पोप को भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने का मिला फायदा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिंग

ओली पोप ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार 196 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब इस चीज का फायदा उन्हें लेटेस्ट आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हुआ है।

Advertisement
ओली पोप को भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने का मिला फायदा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिं
ओली पोप को भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने का मिला फायदा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिं (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 31, 2024 • 06:50 PM

इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार 196 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब इस चीज का फायदा उन्हें लेटेस्ट आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हुआ है। दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 31, 2024 • 06:50 PM

टेस्ट रैंकिंग में 864 अंकों के साथ टॉप पर केन विलियमसन हैं। इंग्लैंड के जो रूट 832 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। 818 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टिव स्मिथ तीसरे स्थान पर काबिज है। चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के के डेरिल मिचेल है जिनके 786 अंक है। मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 5 पायदान की छलांग और 768 अंक के साथ 5वें पायदान पर पहुंच गए है। विराट कोहली एक पायदान की छलांग के साथ छठे पायदान पर आ गए है। उनके 767 अंक है। मार्नस लाबुशेन की बात करें तो वो 6 पायदान के नुकसान के साथ 10वें पायदान पर आ गए है। लाबुशेन के 746 अंक है। 

Trending

अटेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की बात की जाए तो बुमराह 825 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। थे। आर अश्विन 853 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं, वहीं, भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 9 विकेट लेने वाले टॉम हार्टली 63वें स्थान पर आ गए है और उनके 332 अंक हैं। कगिसो रबाडा एक पायदान की छलांग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। उनके 851 अंक है। 

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 28 रन से अपने नाम कर लिया। 

दूसरे टेस्ट बनाम इंग्लैंड के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।

Also Read: Live Score

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, मार्क वुड।

Advertisement

Advertisement