Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: जेसन रॉय ने की कगिसो रबाडा की जमकर पिटाई, 8 गेंदों में लगा दिए 5 छक्के

एसए20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए जेसन रॉय ने कगिसो रबाडा की जमकर कुटाई की। रॉय के सामने रबाडा लाइन और लेंग्थ बिल्कुल भूल गए और 8 गेंदों में 5 छक्के दे दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 20, 2024 • 16:27 PM
 WATCH: जेसन रॉय ने की कगिसो रबाडा की जमकर पिटाई, 8 गेंदों में लगा दिए 5 छक्के
WATCH: जेसन रॉय ने की कगिसो रबाडा की जमकर पिटाई, 8 गेंदों में लगा दिए 5 छक्के (Image Source: Google)
Advertisement

Jason Roy vs Kagiso Rabada: SA20 लीग 2024 के 11वें मैच में बेशक पार्ल रॉयल्स को एमआई केपटाउन के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपने जोड़ीदार जोस बटलर के साथ मिलकर अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रॉय ने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 38 रनों की तूफानी पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान रॉय ने एमआई केप टाउन के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को रिमांड पर लेते हुए पांच छक्के मारे। रॉय के सामने रबाडा ने हर कोशिश की लेकिन रॉय जिस मूड में थे उन्होंने हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा के ही दम लिया। रॉय ने ये पांच छक्के रबाडा की पहली 8 गेंदों में लगाए। हालांकि, मजे की बात ये रही कि रबाडा की नौवीं गेंद पर वो आउट भी हो गए।

Trending


रबाडा के पहले ओवर में रॉय ने 24 रन लूटे और इसके बाद जब वो पांचवें ओवर के दौरान दोबारा गेंदबाजी करने आए तो रॉय ने दो और छक्के लगाए। हालांकि, इसी ओवर में छक्का लगाने के बाद वो आउट भी हो गए। ये रॉय की तूफानी पारी का ही असर था कि रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 172/8 तक पहुंचने में सफल रही। रॉय के पांच छक्के आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। 

Also Read: Live Score

रॉयल्स ने केपटाउन के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा जिसे केप टाउन ने 16.5 ओवर में आसानी से चेज़ कर लिया। केपटाउन की जीत में रेयान रिकेल्टन ने एक बार फिर से शानदार योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंदों में 94 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और छह छक्के भी लगाए। रिकेल्टन के अलावा उनके जोड़ीदार रासी वान डेर डुसेन ने भी 28 गेंदों में 41 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की और इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों के लिए राह आसान हो गई।


Cricket Scorecard

Advertisement