Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: खुला रह गया Ben Stokes का मुंह, पाकिस्तान के हैरी पॉटर ने दिन में दिखाए तारे

Pakistan vs England: अबरार अहमद ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। बेन स्टोक्स भी अबरार के सामने फीके नजर आए।

Advertisement
Cricket Image for Pak Vs Eng 2nd Test Abrar Ahmed Bowled Ben Stokes
Cricket Image for Pak Vs Eng 2nd Test Abrar Ahmed Bowled Ben Stokes (ben stokes (Image Source: Twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 09, 2022 • 03:28 PM

Pak vs Eng 2nd Test: मुल्तान के मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 24 साल के युवा मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने कमाल कर दिया। अबरार अहमद ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके। वहीं 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर अबरार अहमद की गेंद पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स गच्चा खा गए थे। अबरार अहमद की ये गेंद अनप्लेयबल थी। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 09, 2022 • 03:28 PM

पिछले ओवर में हिट खाने के बाद अबरार अहमद ने अपनी लाइन को लेग स्टंप में तब्दील किया। बेन स्टोक्स अबरार अहमद की गुगली पर फिसल जाते हैं जो लेग स्टंप पर गिरी थी। स्टोक्स फॉरवर्ड डिफेंसिव शॉट के चक्कर में खींचे जाते हैं, गेंद स्पिन होती है और ऑफ स्टंप उड़ा ले जाती है। विकेट गंवाने के बाद बेन स्टोक्स का रिएक्शन भी देखते बनता था।

Trending

बेन स्टोक्स अवाक रह जाते हैं और उनका मुंह भी खुला का खुला ही रह जाता है। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी के दमपर इंग्लैंड टीम 51.4 ओवर में 281 रनों पर ऑलआउट हो गई। अबरार अहमद ने 114 रन देकर 7 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: कौन हैं हैरी पॉटर की शक्ल वाले Abrar Ahmed? जिन्होंने Bazball की कर दी ऐसी-की-तैसी

वहीं जाहिद महमूद के खाते में 3 विकेट आए। बता दें कि इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रनों पर सिमट गई और टेस्ट मैच को हार गई थी।

Advertisement

Advertisement