Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ठंड में लगी अलीम डार को गेंद, गुस्से में अंपायर ने हारिस रऊफ का स्वेटर फेंका

pak vs nz: पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) को चोट लग गई। मोहम्मद वसीम जूनियर का थ्रो उनके पैरों पर लगा जिसके चलते वो मजाक का पात्र बने।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 12, 2023 • 11:26 AM
Cricket Image for Pak Vs Nz Umpire Aleem Dar Throws Haris Rauf Sweater
Cricket Image for Pak Vs Nz Umpire Aleem Dar Throws Haris Rauf Sweater (pak vs nz Umpire Aleem Dar)
Advertisement

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले अंपायर अलीम डार ने सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, हुआ यूं कि मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक थ्रो फेंका जिससे अंपायर अलीम डार को चोट लग गई। अलीम डार गेंद को जज नहीं कर पाए जो सीधा जाकर उनके टखने पर लग गई। ये घटना पारी के 36वें ओवर में घटी। गेंद लगने के बाद अलीम डार का रिएक्शन देखते बनता था।

बैटर ग्लेन फिलिप्स ने हारिस रऊफ की गेंद को डीप स्क्वेयर लेग दिशा में खेला और रन चुराने के लिए दौड़ पड़े। मोहम्मद वसीम जूनियर गेंद को कलेक्ट किया और बैटर को रनआउट करने के लिए आनन-फानन में थ्रो फेंका। यहां पर गेंद स्टम्प से टकराने की बजाए अंपायर के पैर पर जोरों से लग गई।

Trending


अलीम डार को जैसे ही गेंद लगी वैसे ही दर्द की वजह से वो करहाने लगे और अपने हाथ में मौजूद हारिस रऊफ के स्वेटर को ज़मीन पर फेंक दिया। अलीम डार ने ये सब मजाकिया लहजे में किया था। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस घटना का लुफ्त उठाते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ें: PAK VS NZ: बाबर आजम के फैन को पुलिस ने पकड़ा, रोते हुए बोला- 'मेरे पापा नहीं हैं छुड़ा लो मुझे'

पाकिस्तानी गेंदबाज़ नसीम शाह ने अलीम डार के पास जाकर बच्चे की तरह उनका पैर भी सहलाया। बता दें न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 79 रनों से जीत लिया। इससे पर कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। डेवोन कॉनवे ने शतक (101) बनाया वहीं विलियमसन 85 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की टीम 261 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नवाज ने 4 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की टीम 182 रनों पर ऑलआउट हो गई।


Cricket Scorecard

Advertisement