Advertisement

VIDEO : कैप्टन ही बनता जा रहा है बोझ, मयंक ने पूरी की फ्लॉप होने की हैट्रिक

PBKS Captain mayank agarwal got out on 2nd ball against CSK : आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल का खराब प्रदर्शन जारी है और वो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी सिर्फ दूसरी बॉल पर चलते बने।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : कैप्टन ही बनता जा रहा है बोझ, मयंक ने पूरी की फ्लॉप होने की हैट्रिक
Cricket Image for VIDEO : कैप्टन ही बनता जा रहा है बोझ, मयंक ने पूरी की फ्लॉप होने की हैट्रिक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 03, 2022 • 08:02 PM

आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में मयंक अग्रवाल सिर्फ दूसरी ही बॉल पर आउट हो गए। चेन्नई ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। ऐसे में पंजाब को उम्मीद थी कि कप्तान मयंक दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद तीसरे मुकाबले में अच्छी शुरुआत देंगे। मगर फैंस को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 03, 2022 • 08:02 PM

मयंक युवा मुकेश चौधरी की पहली बॉल पर चौका लगाने में सफल रहे और ऐसा लगा कि आज अग्रवाल का दिन हो सकता है लेकिन चौधरी की अगली ही बॉल पर मयंक उथप्पा को कैच थमा बैठे और निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने। मयंक का खऱाब फॉर्म पंजाब के लिए भी चिंता का सबब बनता जा रहा है।

Trending

मयंक टीम को लगातार खराब शुरुआत दे रहे हैं जिसके चलते उनकी टीम की बल्लेबाज़ी पर दबाव बन जाता है। अगर आने वाले मुकाबलों में भी मयंक का यही प्रदर्शन जारी रहा तो पंजाब के मैनेजमेंट को गंभीरता से उनको लेकर सोचना पड़ सकता है क्योंकि अगर कप्तान ही टीम पर बोझ बन जाएगा तो वो टीम अच्छा प्रदर्शन क्या ही करेगी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

फिलहाल अगर अंक तालिका की बात करें तो पंजाब की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ सातवें स्थान पर है ऐसे में चेन्नई के खिलाफ अगर जीत मिली तो पंजाब जीत की पटरी पर लौट आएगा और चेन्नई की हार की हैट्रिक पूरी हो जाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब की टीम अनुभवी सीएसके को पछाड़ पाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement