Advertisement
Advertisement
Advertisement

PCB ने दानिश कनेरिया से कहा, आजीवन बैन पर ईसीबी से संपर्क करो

लाहौर, 10 जुलाई| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आजीवन बैन झेल रहे लेग स्पिनर दानिश कनेरिया से कहा है कि अपने बैन के खिलाफ उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अपील करनी चाहिए। कनेरिया ने अपने आजीवन...

Advertisement
Danish Kaneria
Danish Kaneria (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 10, 2020 • 09:04 PM

लाहौर, 10 जुलाई| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आजीवन बैन झेल रहे लेग स्पिनर दानिश कनेरिया से कहा है कि अपने बैन के खिलाफ उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से अपील करनी चाहिए। कनेरिया ने अपने आजीवन बैन को लेकर पीसीबी से अपील की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 10, 2020 • 09:04 PM

पीसीबी ने एक बयान में कहा, " आपको ईसीबी के क्रिकेट अनुशासन आयोग द्वारा आजीवन प्रतिबंधित किया गया था क्योंकि यह पाया गया था कि आपने डरहम मैच में मर्विन वेस्टफील्ड को उनकी योग्यता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं करने के लिए उकसाया था।"

Trending

पीसीबी ने कहा, " आपने बाद में क्रिकेट अनुशासन आयोग के फैसले को चुनौती दी थी, जिसे बरकरार रखा गया था। इसके बाद आपने लंदन में उच्च न्यायालय में एक कमर्शियल बंच के समक्ष अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। फिर आपने कोर्ट ऑफ अपील (सिविल डिवीजन) के समक्ष भी अपील की और इसे भी खारिज कर दिया गया।"

बोर्ड ने कहा, " ईसीबी भ्रष्टाचार रोधी संहिता का अनुच्छेद 6.8 इस मामले में लागू है, जिसमें साफ कहा गया है कि भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के प्रमुख, जिसने एक खिलाड़ी पर बैन लगाया है। उसके पास खिलाड़ी को भाग लेने की अनुमति देने का अधिकार है। इसलिए आपको ईसीबी से अपील की सलाह दी जाती है।"
 

Advertisement

Advertisement