सौरव गांगुली हुए भावुक, बोले आज मैंने एक बेहद करीबी इंसान को खो दिया
नई दिल्ली, 20 मार्च| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दिग्गज फुटबालर पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि बनर्जी का उनके करियर पर बड़ा प्रभाव था। गांगुली ने
नई दिल्ली, 20 मार्च| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दिग्गज फुटबालर पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि बनर्जी का उनके करियर पर बड़ा प्रभाव था। गांगुली ने ट्वीटर पर लिखा कि उनके दिल में बनर्जी के प्रति बेहद प्यार और सम्मान है।
गांगुली ने लिखा, "आज मैंने एक बेहद करीबी इंसान को खो दिया.. ऐसे इंसान को जिसको मैं बेहद प्यार करता था और सम्मान देता था। मैं जब 18 साल का था तब से उनका मेरे करियर पर काफी प्रभाव रहा है। उनकी सकारात्मकता बहुत बड़ी बात थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.. इस सप्ताह दो करीबी लोगों को खो दिया।"
Trending
बनर्जी का शुक्रवार को सीने में संक्रमण के कारण 83 साल की उम्र में निधन हो गया।
Lost a very dear person today .. someone who I loved and respected enormously.. someone who had so much influence in my career when I was a 18 year old boy .. his positivity was infectious .. may his soul rest in peace .. lost two vry dear persons ths week https://t.co/unRE125C9w
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) March 20, 2020