Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2024: डेब्यूटेंट कवेरप्पा को हल्के में लेना फाफ को पड़ा भारी, गेंदबाज ने इस तरह लिया अपना पहला विकेट, देखें Video

आईपीएल 2024 के 58वें मैच में PBKS के डेब्यूटेंट गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा ने शानदार गेंद डालते हुए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को सस्ते में आउट कर दिया।

Advertisement
IPL 2024: डेब्यूटेंट कवेरप्पा को हल्के में लेना फाफ को पड़ा भारी, गेंदबाज ने इस तरह लिया अपना पहला वि
IPL 2024: डेब्यूटेंट कवेरप्पा को हल्के में लेना फाफ को पड़ा भारी, गेंदबाज ने इस तरह लिया अपना पहला वि (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 09, 2024 • 08:19 PM

आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स के डेब्यूटेंट गेंदबाज विदवथ कवेरप्पा (Vidhwath Kaverappa) ने शानदार गेंद डालते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को सस्ते में आउट कर दिया। यह आईपीएल में उनका पहला विकेट है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 09, 2024 • 08:19 PM

पारी का तीसरा ओवर करने आये डेब्यूटेंट कवेरप्पा ने दूसरी गेंद ऑफ साइड के बाहर बैक ऑफ लेंथ डाली। फाफ ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और डीप पॉइंट पर खड़े शशांक सिंह ने कैच लपक लिया और कवेरप्पा ने अपन पहला विकेट हासिल किया। फाफ 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कवेरप्पा ने विल जैक्स को 12(7) रन के स्कोर पर आउट हुआ। उनकी गेंदबाजी पर विराट कोहली और रजत पाटीदार के कैच भी छूटे। कवेरप्पा ने 4 ओवर के अपने कोटे में 36 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये। 

Trending

टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान करन ने कहा कि, "गेंदबाजी करेंगे। ऐसा लगता है कि उन्होंने विकेट पर थोड़ा पानी डाला है, हो सकता है कि शुरुआत में कुछ हो। आरसीबी को जल्दी दबाव में लाना चाहते हैं। आज हमने जो टीम चुनी है, वह नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश कर रही है। अब हमारे लिए बहुत आसान है - हमारे लिए जाने और हमारे शेष गेम जीतने के लिए कुछ परिणामों की आवश्यकता है। रबाडा की जगह लिविंगस्टोन आए। हमारी ताकत हमारी बल्लेबाजी है।"

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विदवथ कवेरप्पा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन। 

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: हरप्रीत बरार, तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, नाथन एलिस। 

Also Read: Live Score

बेंगलुरु के  इम्पैक्ट खिलाड़ी: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल, मयंक डागर। 

Advertisement

Advertisement