IND vs ENG 4th Test Day 3 Lunch: मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। ओली पोप (70*) और जो रूट (63*) क्रीज पर टिके हुए हैं और दोनों ने मिलकर 135 रन की साझेदारी की है। जो रूट ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 225/2 से की थी।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बनाई हुई है। लंच तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। ओली पोप 70 रन और जो रूट 63 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। दोनों के बीच अब तक 135 रन की अहम साझेदारी हो चुकी है।
That might just be the session that costs India the series!
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 25, 2025
Live ENGvsIND Scores https://t.co/Edk6y0wj5r pic.twitter.com/K0ECIAKgtj
जो रूट ने इस दौरान एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। रूट (13,290+ रन) ने दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (13,289 रन) और भारत के राहुल द्रविड़ (13,288 रन) को पीछे छोड़ दिया।