Advertisement
Advertisement
Advertisement

MICT vs PC : आखिरी बॉल पर हारी राशिद खान की टीम, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई MICT

SA20 लीग के 26वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केप टाउन को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है जबकि राशिद खान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 05, 2023 • 08:37 AM
Cricket Image for MICT vs PC : आखिरी बॉल पर हारी राशिद खान की टीम, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई MICT
Cricket Image for MICT vs PC : आखिरी बॉल पर हारी राशिद खान की टीम, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई MICT (Image Source: Google)
Advertisement

SA20 लीग के 26वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केप टाउन को एक विकेट से हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। जबकि इस जीत के साथ ही वेन पार्नेल की टीम ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केपटाउन ने 159 रन बनाए थे और इसके बाद प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मैच की आखिरी गेंद पर 160 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

एमआई की टीम एक समय एक बड़े स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन रासी वैन डेर डुसेन को दूसरी तरफ से किसी का साथ नहीं मिला जिसके चलते एमआई की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एमआई को इस स्कोर तक पहुंचाने में रासी वैन डेर डुसेन ने अहम भूमिका निभाई। रासी ने 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 भी शामिल थे। 

Trending


वहीं, कैपिटल्स जब 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो फिलिप सॉल्ट और कुसल मेंडिस ने अपनी टीम को तुफानी शुरुआत देते हुए 5.1 ओवर में ही 50 रन जोड़ दिए हालांकि, सॉल्ट का इसमें योगदान सिर्फ 9 रन का ही था। वो पहले विकेट के रूप में आउट हुए और इसके बाद कुसल मेंडिस भी इसी ओवर में आउट हो गए जिससे कैपिटल्स की पारी एक बार फिर से डगमगा गई. 

फिर राइली रूसो ने पारी को संभाला और 19 गेंदों में 40 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। राइली ने 210 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 छक्के भी लगाए। हालांकि, राइली के आउट होते ही प्रिटोरिया की बल्लेबाजी चरमरा गई और गिरते पड़ते मैच किसी तरह आखिरी ओवर में जा पहुंचा जहां प्रिटोरिया को जीत के लिए सिर्फ 3.रन चाहिए थे और एमआई को जीत के लिए 2 विकेट की दरकार थी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

ये ओवर सैम करन कर रहे थे और वो मैच को आखिरी गेंंद तक पहुंचाने में सफल रहे, जहां प्रिटोरिया को आखिरी गेंद पर 2 रन की दरकार थी और एमआई को सिर्फ एक विकेट चाहिए था लेकिन आखिरी बल्लेबाज जोशुआ लिटल ने संयम दिखाते हुए आखिरी गेंद पर दो रन बना लिए और प्रिटोरिया को जीत दिला दी। एमआई की हार ने राशिद खान की टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement