Advertisement

'क्या इसकी शादी हो गई?' पृथ्वी शॉ ने ट्रोल होने के बाद दी सफाई

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पोस्ट करने के कुछ मिनट बाद ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट कर दिया। हालांकि, अब वो ट्रोल हो रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Prithvi Shaw Valentines Day Story With Nidhi Tapadia
Cricket Image for Prithvi Shaw Valentines Day Story With Nidhi Tapadia (Prithvi Shaw girlfriend)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 14, 2023 • 02:21 PM

पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) निधि तपड़िया (nidhi tapadiaa) के साथ रिलेशनशिप में हैं सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं। कुछ वक्त पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें पृथ्वी शॉ वैलेंटाइन डे के मौके पर निधि तपड़िया के साथ काफी कोजी होते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो को शेयर करके ये दावा किया गया था कि पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट कर दिया। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 14, 2023 • 02:21 PM

पृथ्वी शॉ और एक्ट्रेस निधि रवि तापड़िया के साथ जिस तस्वीर में वायरल हो रहे थे उसमें लिखा था 'हैप्पी वैलेंटाइन्स माय वाइफ @nidhhitapadiaa'। इस फोटो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे थे जिसपर अब पृथ्वी शॉ का जवाब आया है और इस खिलाड़ी ने साफ किया है कि किसी ने उनकी फोटो को एडिट करके पोस्ट किया है। ऐसी कोई भी तस्वीर उनके द्वारा शेयर नहीं की गई है।

Trending

वहीं शॉ की फेक फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'क्या इसकी शादी हो गई?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह ब्लैक डे के दिन इनको ये सब सूझ रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या-क्या पोस्ट करता है भाई मतलब कुछ भी।' बता दें कि कुछ वक्त पहले पृथ्वी शॉ और एक्ट्रेस निधि रवि तापड़िया को एकसाथ कश्मीर की वादियों का लुत्फ उठाते हुए स्पॉट किया गया था। पृथ्वी शॉ और निधि तपड़िया ने दोनों ने इंस्टाग्राम पर गुलमर्ग में बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए तस्वीर भी पोस्ट की थी। 

मालूम हो कि पिछले काफी समय से पृथ्वी और निधि के बीच अफेयर के चर्चे हो रहे हैं और अक्सर दोनों को एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंटस करने के साथ-साथ प्यार भरे इमोजी शेयर करते हुए भी देखा गया है। पृथ्वी शॉ के इस पोस्ट से अब फैंस को ये भी लगने लगा है कि कहीं 23 साल के पृथ्वी शॉ ने शादी तो रचा नहीं ली है। 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी मैच फिक्सर है? ईशांत शर्मा ने जांच कमिटी को इस सवाल का दिया था ये जवाब

पृथ्वी शॉ आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए खेले थे। शॉ ने अब तक पांच टेस्ट खेले हैं और 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने छह वनडे मैचों में 31.50 की औसत और 113.85 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement