Cricket Image for Prithvi Shaw Valentines Day Story With Nidhi Tapadia (Prithvi Shaw girlfriend)
पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) निधि तपड़िया (nidhi tapadiaa) के साथ रिलेशनशिप में हैं सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं। कुछ वक्त पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें पृथ्वी शॉ वैलेंटाइन डे के मौके पर निधि तपड़िया के साथ काफी कोजी होते हुए नजर आ रहे थे। इस फोटो को शेयर करके ये दावा किया गया था कि पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट कर दिया।
पृथ्वी शॉ और एक्ट्रेस निधि रवि तापड़िया के साथ जिस तस्वीर में वायरल हो रहे थे उसमें लिखा था 'हैप्पी वैलेंटाइन्स माय वाइफ @nidhhitapadiaa'। इस फोटो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे थे जिसपर अब पृथ्वी शॉ का जवाब आया है और इस खिलाड़ी ने साफ किया है कि किसी ने उनकी फोटो को एडिट करके पोस्ट किया है। ऐसी कोई भी तस्वीर उनके द्वारा शेयर नहीं की गई है।
