Advertisement
Advertisement
Advertisement

WC 2019: आज पहली जीत के लिए साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान आमने-सामने,देखें संभावित प्लेइंग XI

15 जून,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।अनुभवहीन बल्लेबाजी होने के कारण साउथ अफ्रीका...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 15, 2019 • 10:25 AM
Probable XI Sri Lanka vs Australia
Probable XI Sri Lanka vs Australia (CRICKETNMORE)
Advertisement

15 जून,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।अनुभवहीन बल्लेबाजी होने के कारण साउथ अफ्रीका को कभी भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना गया। उनके अभी तक के प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उसके सामने हार की हेट्रिक टालने की चुनौती थी और इसमें बारिश ने उसका साथ किया जिसके कारण मैच नहीं हो सका था। 

Trending


वहीं अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर आई है लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालांकि उलटफेर की संभावनाएं ज्यादा हैं।

इसका कारण साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी। अफगानिस्तान की राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिगड़ी के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी रहने की संभावना ज्यादा है। 

इस तिकड़ी को अगर खतरा हो सकता है तो बस कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी से। इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम में वो दम नहीं है जो बड़ी पारियां खेलने के लिए चाहिए होता है। 

जो चिंता साउथ अफ्रीका की है वही अफगानिस्तान की भी है। उसकी बल्लेबाजी में भी दम नहीं है। नूर अली जादरान, हसमातुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई को कागिसो रबाडा का सामना करना होगा। 

अफगानिस्तान के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसे डेल स्टेन और लुंगी नगिदी से राहत मिली है। यह दोनों चोटिल हैं, लेकिन अकेले रबाडा भी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को समटेने का दम रखते हैं।

रबाडा की तेजी के अलावा अफगान खिलाड़ियों को इमरान ताहिर की फिरकी से भी बचना होगा। 

टीमें (संभावित) : 

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह शाहीदी, राशिद खान, अफताब आलम, हामिद हसन, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल,नजीबउल्लाह जादरान। 

साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, लुंगी नगिदी, क्रिस मौरिस।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement