Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : नए नवेले देशपांडे बने डी कॉक का शिकार, एक ही ओवर में कर दी चौकों की बारिश

Quinton De Kock hit 3 fours in one overs of tushar deshpande : लखनऊ सुपरजाएंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सीएसके के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे के एक ही ओवर में चौकों की हैट्रिक लगा दी।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : नए नवेले देशपांडे बने डी कॉक का शिकार, एक ही ओवर में कर दी चौकों की बारिश
Cricket Image for VIDEO : नए नवेले देशपांडे बने डी कॉक का शिकार, एक ही ओवर में कर दी चौकों की बारिश (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 31, 2022 • 11:50 PM

आईपीएल 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है। हालांकि, लखनऊ की इस जीत की नींव सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने रखी थी। केएल राहुल तो 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन डी कॉक ने सीएसके के गेंदबाज़ों की कुटाई जारी रखी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 31, 2022 • 11:50 PM

इस कड़ी में उन्होंने शुरुआत सीएसके के युवा तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे से की। 26 वर्षीय देशपांडे का ये छठा ही आईपीएल मैच था लेकिन डी कॉक ने उनपर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया और पारी के चौथे ओवर में एक के बाद एक तीन चौके जड़कर इस युवा खिलाड़ी की लाइन और लेंग्थ बिगाड़ कर रख दी। देशपांडे ने अपने कोटे के चार ओवरों में 40 रन लुटाकर एक विकेट लिया।

Trending

इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 का रहा जिसके पीछे डी कॉक का हाथ था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। अगर इस मैच की बात की जाए तो एक समय लखनऊ की टीम इस मैच में पिछड़ती हुई नज़र आ रही थी लेकिन शिवम दूबे के 19वें ओवर ने सबकुछ बदलकर रख दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

लखनऊ की टीम को आखिरी 2 ओवर में 34 रन की दरकार थी और जडेजा ने 19वें ओवर की जिम्मेदारी शिवम दूबे को दी। दूबे ने पूरे मैच में गेंदबाज़ी नहीं की थी और उनसे इस ओवर में फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन यही वो ओवर था जिसने सीएसके को मैच हरा दिया। दूबे ने इस ओवर में 25 रन लुटवा दिए और इसके बाद आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे जो लखनऊ ने आसानी से बना लिए।

Advertisement

Advertisement