Advertisement

VIDEO : अश्विन की बीवी ने जीता दिला, रोती हुई रितिका को दी जादू की झप्पी

R Ashwin wife prithi narayanan won hearts after he hug ritika sajdeh : मुंबई और राजस्थान के मुकाबले के दौरान एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : अश्विन की बीवी ने जीता दिला, रोती हुई रितिका को दी जादू की झप्पी
Cricket Image for VIDEO : अश्विन की बीवी ने जीता दिला, रोती हुई रितिका को दी जादू की झप्पी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 30, 2022 • 11:49 PM

आईपीएल 2022 के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल कर ली। हालांकि, ये जीत हासिल करने के लिए भी रोहित शर्मा की टीम को आखिरी ओवर तक का इंतज़ार करना पड़ा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158 रन बनाए थे और मुंबई को मैच जीतने के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 30, 2022 • 11:49 PM

इस मैच में वैसे तो कई सारे रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन जब रोहित शर्मा आउट हुए तो फैंस को एक मज़ेदार पल देखने को मिला जिसने काफी सुर्खियां भी बटोरीं। दरअसल, हुआ ये कि संजू सैमसन ने मुंबई की पारी के तीसरे ओवर की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन को दी और इस ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन ने रोहित को आउट कर दिया।

Trending

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद स्टैंड में बैठी रोहित की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) काफी मायूस हो गई और उनकी आंखों में आंसू भी देखे गए। रितिका के साथ-साथ स्टैंड्स में अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण (Prithi Narayanan) भी मौजूद थी और जब उन्होंने रितिका को मायूस होते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वो रितिका के पास जाकर उन्हें जादू की झप्पी देकर आई। इस घटना को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

प्रीति की इस दिल जीत लेने वाली हरकत के कारण फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और इस मैच से ज्यादा वो चर्चा का विषय बन गई। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो अश्विन ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन तो किया ही साथ में उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान दिया। अश्विन ने सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 9 गेंदों में 21 रन बना दिए और अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement