जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को दिया 189 रनों का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर जोस बटलर ने विस्फोटक अंदाज में 89 रनों की पारी खेली।
आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत दर्ज करने के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा है। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए।
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पारी की शुरुआत करने उतरी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए महज़ 11 रन ही जोड़े। जायसवाल दूसरे ओवर में यश दयाल की गेंद पर विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे।
Trending
कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर ने टीम की पारी संभाला, जिसके बाद दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान ने विस्फोटक अंदाज में 26 गेंदों पर 47 रन बनाए। सैमसन के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज़ी करने आए और उन्होंने बटलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान आधे से ज्यादा रन पडिक्कल(28) के बल्ले से ही निकले। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का विकेट हार्दिक पांड्या ने हासिल किया।
Gujarat Titans Need 189 Runs To Reach The Final!#Cricket #IPL2022 #GT #GTvRR #JosButtler pic.twitter.com/O2RkLFzKWZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 24, 2022
बटलर की पारी काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने मौर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए। इसी बीच धाकड़ बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 4 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ को मोहम्मद शमी ने आउट किया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
जोस बटलर आखिरी ओवर्स में गुजरात के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर बरसे और एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाए। बटलर ने 55 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली जिसके बाद वह एक गेंद पहले रन आउट हुए। बटलर की पारी के दम पर राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए है। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, यश दयाल, साई किशोर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।