Advertisement
Advertisement
Advertisement

हेराथ की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश हुआ पस्त, श्रीलंका को मिली शानदार जीत

गॉल, 11 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान रंगना हेराथ (6/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने शनिवार को बांग्लादेश को गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल गए पहले टेस्ट मैच में 259 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने चौथे दिन शुक्रवार

Advertisement
Rangana Herath six wicket haul leads Sri Lanka to thumping win over Bangladesh
Rangana Herath six wicket haul leads Sri Lanka to thumping win over Bangladesh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2017 • 05:44 PM

गॉल, 11 मार्च (CRICKETNMORE)| कप्तान रंगना हेराथ (6/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने शनिवार को बांग्लादेश को गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल गए पहले टेस्ट मैच में 259 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने चौथे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 274 रन बनाकर घोषित करते हुए बांग्लादेश पर 456 रनों की बढ़त ले ली थी। टीम के लिए दूसरी पारी में उपुल थारंगा ने (115) और दिनेश चांडीमल ने नाबाद 50 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2017 • 05:44 PM

इसके बाद अपनी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई भी विकेट गंवाए 67 रन बना लिए थे, लेकिन मेजबान टीम के लिए पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसी स्कोर पर असेला गुनारत्ने ने पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज सौम्य सरकार (53) का विकेट गिराया।

Trending

सौम्य के आउट होने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 104 के कुल योग पर बांग्लादेश की टीम ने मोमिनुल हक (5), तमील इकबाल (19), शाकिब अल-हसन (8) और महमुदुल्ला के रूप में अपने चार और विकेट गंवाए। हेराथ ने महमुदुल्ला को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। 

इसके बाद, छठे विकेट के लिए लितोन दास (35) और कप्तान मुश्फिकुर रहीम (34) ने 54 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लक्षण संदाकन ने रहीम को आउट कर इस साझेदारी को भी तोड़ दिया। 

SPECIAL: क्रिकेट से जुड़े इन दो दिग्गजों को मिली पंजाब की सियासत की ट्रॉफी

रहीम जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 158 था। इसके बाद हेराथ ने शानदार फार्म में आते हुए बांग्लादेश के बाकी बचे चार बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का मौैका न देते हुए आउट कर पवेलियन भेजा और मेजबान टीम की पारी 197 रनों पर ही समेट दी। 

श्रीलंका के लिए हेराथ के बाद परेरा ने दो और गुनारत्ने, संदाकन ने एक-एक विकेट लिए। हेराथ ने पहली पारी में भी तीन विकेट लिए थे। कुशल मेंडिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेंडिस ने पहली पारी में 194 रन बनाए थे।

इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 मार्च से कोलंबो में खेला जाएगा।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement