Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद खान ने 4 ओवर में 6 विकेट लेकर बनाया अनोखा World Record,ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan BBL) ने बिग बैश लीग में में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टी-20 क्रिकेट में दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बुधवार (12 जनवरी) को खेले गए सीजन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 13, 2022 • 07:52 AM
Rashid Khan becomes First bowler to dismiss 5 or more batters for duck in a T20 match
Rashid Khan becomes First bowler to dismiss 5 or more batters for duck in a T20 match (Image Source: Twitter)
Advertisement

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan BBL) ने बिग बैश लीग में में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टी-20 क्रिकेट में दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ बुधवार (12 जनवरी) को खेले गए सीजन के अपने आखिरी मैच में राशिद ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और एडिलेड स्ट्राइकर्स को 71 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जिताया।

बता दें कि यह राशिद के टी-20 करियर का 300वां मुकाबला भी था। 

Trending


पांच बल्लेबाज 0 पर

राशिद ने जिन 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया, उनमें से 5 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके और बाकी एक बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बना पाया। राशिद दुनिया के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टी-20 मैच में पांच या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को 0 पर आउट किया। 

पांच बांए हाथ के बल्लेबाज

राशिद पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टी-20 मैच में पांच या उससे ज्यादा बांए हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है।

अफरीदी-शाकिब की बराबरी

यह चौथी बार है जब राशिद ने एक टी-20 में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही वह एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा बार 5 या ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा शाहीन अफरीदी औऱ शाकिब अल हसन ने भी चार बार यह कारनामा किया है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

डेविड विजे ने सबसे ज्यादा छह बार और लसिथ मलिंगा ने पांच बार एक टी-20 में पांच या ज्यादा विकेट लिए हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement