Advertisement
Advertisement
Advertisement

'वेस्टइंडीज में फर्स्ट क्लास क्रिकेट लगभग खत्म हो चुका है', सुननी चाहिए अश्विन की ये बात

टीम इंडिया के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने व्यस्त इंटरनेशनल कार्यक्रम के चलते टेस्ट मैचों पर अपनी राय दी थी। अब दिग्गज टेस्ट स्पिनर अश्विन ने इसका जवाब दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 05, 2022 • 14:52 PM
Cricket Image for Ravi Ashwin On Test Cricket And Ravi Shastri Statement
Cricket Image for Ravi Ashwin On Test Cricket And Ravi Shastri Statement (Ravi Ashwin)
Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट पर एक विवादास्पद बयान दिया था कि इस फॉर्मेट को केवल क्रिकेट के शीर्ष तीन या चार देशों तक ही सीमित कर देना चाहिए। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने रवि शास्त्री के सुझावों से असहमति जताई और सभी देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट की आवश्यकता पर अपनी राय व्यक्त की है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'हाल ही में रवि भाई ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट को एक ऐसा फॉर्मेट बनाया जाना चाहिए जिसमें सिर्फ 3-4 देश ही खेलें। लेकिन जब 3-4 देश खेलेंगे तो आयरलैंड जैसी टीमों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तभी आपका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ढांचा बेहतर होगा।'

Trending


यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए सबसे ज्यादा रन आउट, नंबर 1 पर भारतीय क्रिकेटर

अश्विन ने आगे कहा, 'जब आपका फर्स्ट क्लास स्ट्रक्चर अच्छा होगा तभी लोगों को ज्यादा मौके मिलेंगे। और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपने खेल को टी20 क्रिकेट के हिसाब से ढाल सकते हैं। इस तरह क्रिकेट ने आकार लिया है।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 ना खिलाकर टीम इंडिया कर रही है हद से ज्यादा बड़ी गलती

अश्विन ने कहा, 'आप फर्स्ट क्लास क्रिकेट को कैसे मजबूत करेंगे? उसके लिए टेस्ट क्रिकेट को आपके देश में प्रासंगिक होना चाहिए। अगर टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं है, तो वे इसे पूरी दिलचस्पी से नहीं खेलेंगे। मैं इस समय वेस्टइंडीज में हूं और यहां हम देख सकते हैं कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट लगभग खत्म हो गया है। कई टी20 टूर्नामेंट हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement