Cricket Image for Ravi Ashwin On Test Cricket And Ravi Shastri Statement (Ravi Ashwin)
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट पर एक विवादास्पद बयान दिया था कि इस फॉर्मेट को केवल क्रिकेट के शीर्ष तीन या चार देशों तक ही सीमित कर देना चाहिए। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने रवि शास्त्री के सुझावों से असहमति जताई और सभी देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट की आवश्यकता पर अपनी राय व्यक्त की है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'हाल ही में रवि भाई ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट को एक ऐसा फॉर्मेट बनाया जाना चाहिए जिसमें सिर्फ 3-4 देश ही खेलें। लेकिन जब 3-4 देश खेलेंगे तो आयरलैंड जैसी टीमों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तभी आपका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ढांचा बेहतर होगा।'
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए सबसे ज्यादा रन आउट, नंबर 1 पर भारतीय क्रिकेटर