Advertisement

हार के बाद भड़के डू प्लेसिस, 22 साल के खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

RCB Captain faf du plessis angry on anuj rawat : पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार के बाद बैंगलौर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने एक युवा खिलाड़ी पर हार का ठीकरा फोड़ा है।

Advertisement
Cricket Image for हार के बाद भड़के डू प्लेसिस, 22 साल के खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा
Cricket Image for हार के बाद भड़के डू प्लेसिस, 22 साल के खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 28, 2022 • 04:52 PM

आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार 88 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। हालांकि, अपनी टीम की हार के बाद वो काफी आग बबूले दिखे और और एक युवा खिलाड़ी को हार का जिम्मेदार ठहराते दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 28, 2022 • 04:52 PM

पंजाब के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद आऱसीबी को हार मिली और इस हार का टर्निंग प्वाइंट रहा युवा अनुज रावत का ओडेन स्मिथ का कैच छोड़ना। जी हां, अगर 22 साल के युवा खिलाड़ी स्मिथ का कैच पकड़ लिया होता तो शायद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हार का सामना ना करना पड़ता। अनुज रावत ने ये कैच 17वें ओवर में छोड़ा और उस समय स्मिथ सिर्फ 1 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

Trending

मगर अनुज रावत का ये कैच छोड़ना पंजाब के लिए वरदान साबित हुआ और अगले ही ओवर में स्मिथ ने 25 रन ठोककर मैत खत्म कर दिया। इस हार के बाद डू प्लेसिस ने इशारों-इशारों में अनुज रावत पर हार का ठीकरा फोड़ा। फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'ओडिन स्मिथ का कैच छोड़ना हमारी टीम को भारी पड़ा। अगर स्मिथ का वो कैच पकड़ा जाता तो आखिरी ओवर में हमारे पास बचाव के लिए 10-15 रन होते।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए डू प्लेसिस ने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें अगर फील्डिंग का साथ मिलता तो हम जीत सकते थे। वो कहते हैं ना कि कैच पकड़ो मैच जीतो, लेकिन अगर आप कैच नहीं पकड़ेंगे तो आप मैच भी ज्यादातर मौकों पर हारेंगे। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

Advertisement

Advertisement