RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न बना मातम, बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 7 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
IPL 2025 जीतने के बाद बेंगलुरु में मनाया जाने वाला जश्न अब ग़म में बदल गया है। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत का जश्न मनाने जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक

IPL 2025 जीतने के बाद बेंगलुरु में मनाया जाने वाला जश्न अब ग़म में बदल गया है। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत का जश्न मनाने जुटी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 25 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, 6 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
IPL 2025 में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बुधवार को बेंगलुरु पहुंची, जहां उनके स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी। एयरपोर्ट पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने टीम का स्वागत किया और फिर पूरी टीम मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से मिलने विधान सौधा पहुंची।
इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक सम्मान समारोह रखा गया था, जहां आरसीबी के खिलाड़ी फैंस से मिलने वाले थे। लेकिन इस दौरान स्टेडियम के बाहर हालात बेकाबू हो गए। हज़ारों की संख्या में जुटे फैंस में से कई लोग जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, जिससे एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई। कई लोग दब गए, कुछ बेहोश हुए और कुछ को गंभीर चोटें आईं। पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन भीड़ को कंट्रोल करने में नाकाम रही। कई वायरल वीडियो में दिखा कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
WATCH | Karnataka police use mild force to manage the crowd outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
mdash; ANI(ANI) June 4, 2025
A large number of RoyalChallengersBengaluru fans have arrived here to catch a glimpse of their champion team
A special felicitation ceremony has been organised by the… pic.twitter.com/lQvGEE2LNj
आपको बता दें फिल्हाल खबर की कोई पुष्टी नहीं है लेकिन, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं कई घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और खबर के अनुसार कुल मिलाकर आरसीबी की जीत का जश्न मनाने जुटी भीड़ में भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 25 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं।
साथ ही यह भी बता दें जिस ओपन-टॉप बस पर चैंपियन टीम की परेड निकलनी थी, उसे अब कैंसिल किया जा सकता है। बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भारी ट्रैफिक और भीड़ को देखते हुए ट्वीट किया है कि परेड करना संभव नहीं लग रहा। बारिश और भगदड़ की घटना ने भी प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने पर परेड संभव हो सकती है। इसके लिए ओपन-टॉप बस अब भी विधान सौधा के पास खड़ी है और अंतिम मंजूरी का इंतज़ार है।