Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

पाकिस्तान में बांग्लादेश के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद से शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। पाकिस्तान आईसीसी एकदिवसीय

Advertisement
Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2015 • 10:29 AM

नई दिल्ली, 13 मई (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान में बांग्लादेश के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद से शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है। पाकिस्तान आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गया जो 2002 के बाद उसकी सबसे खराब रैंकिंग है। बांग्लादेश ने एकदिवसीय श्रृंखला में उसे 3–0 से हराया जिससे 2017 चैम्पियंस ट्राफी में उसकी भागीदारी खतरे में पड़ गई है चूंकि इसमें सिर्फ शीर्ष आठ टीमें खेलती हैं। बांग्लादेश के हाथों उसे पहली बार टी20 मैच में भी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान हालांकि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1–0 से जीत गया लेकिन आरोप प्रत्यारोपों का दौर थम नहीं रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2015 • 10:29 AM

महान तेज गेंदबाज और 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने इस हार को अकल्पनीय बताया जबकि पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इसे देश के क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब दौर कहा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इसका आकलन करने का वादा किया। उन्होंने देश के प्रथम श्रेणी क्रिकेट ढांचे को पूरी तरह से खामियों से भरा और खिलाड़ियों की फिटनेस को दुनिया में बदतरीन करार दिया। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा, ‘‘हमारा प्रथम श्रेणी ढांचा बेहतर नहीं हो रहा है। ए टीमों के दौरे नहीं होने से भी हमारा नुकसान हुआ क्योंकि इसी से अच्छे खिलाड़ी तैयार होते हैं।’’

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement