आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 58वां मुकाबला शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले KKR को एक बड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जानकारी मिली है कि केकेआर के स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल चोटिल हैं जिस वज़ह से वो IPL के बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत वापस नहीं आएंगे। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण IPL का 18वां सीजन एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज के अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ दुबई चले गए थे। वहां वो अपनी चोट को लेकर मेडिकल स्टाफ के साथ करीबी परामर्श कर रहे थे।
According to ESPNCricinfo
— KKR Vibe (@KnightsVibe) May 15, 2025
-Moeen Ali Opts out of IPL due to Personal Reasons.
-Rovman Powell is nursing an undisclosed injury, unlikely to rejoin.
-KKR is looking at signing at least one short-term replacement pic.twitter.com/MkQBTC3sPs
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि रोवमैन पॉवेल के अलावा इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली भी आईपीएल के बाकी मैचों के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे। खबरों के अनुसार मोईन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि केकेआर के लिए राहत की खबर ये है कि सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी एक बार फिर स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं और KKR के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।