SA vs IND 2021-22: वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान 287 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरूआत की थी, लेकिन इसी बीच उन्हें अंपायर का भी साथ मिलता दिखा। दरअसल मैच के दौरान अंपायर ने गलती कर दी थी, जिसे लॉर्ड शार्दुल ने सुधारा और मैच में भारतीय टीम की वापसी करवाई है।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे। जिसको हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने ताबतोड़ शुरूआत की और बिना किसी नुकसान पर 100 रनों की साझेदारी कर डाली। ऐसी मुश्किल परिस्थितियों से एक बार फिर भारतीय टीम को शार्दुल ठाकुर ने निकाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक को आउट करते हुए पार्टनरशीप का अंत किया है।
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को टारगेट की तरह मजबूत शुरूआत दिलाई थी। टीम के लिए एक तरफ जानेमन मलान काफी सोच समझकर बल्लेबाजी करते नज़र आ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ से डी कॉक का बल्ला लगातार ही भारतीय गेंदबाजों की धुलाई कर रहा था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने ही पहला विकेट निकाला और डी कॉक को पेवेलियन की तरफ का रास्ता दिखाया।
— Addicric (@addicric) January 21, 2022