India Probable Playing XI for 2nd Test vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
शुभमन गिल का खेलना मुश्किल: भारतीय कप्तान शुभमन गिल का गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध होना मुश्किल दिख रहा है। 26 वर्षीय गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई थी जिसके बाद वो मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो गए थे। BCCI ने उनकी रिकवरी पर ताजा अपडेट देते हुए कहा है कि उन पर चिकित्सा उपचार का अच्छा असर हो रहा है, हालांकि वो अभी भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।
साईं सुदर्शन को मिल सकता है मौका: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। साईं ने देश के लिए अब तक 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 30.33 की औसत से 273 रन बनाएं हैं। इसके अलावा साईं के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 40 से 2562 रन और लिस्ट ए क्रिकेट में लगभग 61 की औसत से 1396 रन दर्ज हैं।