Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, 288 गेंदों के बाद आउट हुए रासी वान डर डुसेन

रासी वान डर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में अर्धशतक जड़ा। वान डर डुसेन ने 59 गेंदों का सामना कर चार चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 23, 2022 • 17:51 PM
VIDEO: श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, 288 गेंदों के बाद आउट हुए रासी वान डर डुसेन
VIDEO: श्रेयस अय्यर ने डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, 288 गेंदों के बाद आउट हुए रासी वान डर डुसेन (Image Source: Google)
Advertisement

रासी वान डर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में अर्धशतक जड़ा। वान डर डुसेन ने 59 गेंदों का सामना कर चार चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली और युजवेंद्र चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। 

पारी के 37वें ओवर में स्टंप पर आती चहल की फुल गेंद को वान डर डुसेन ने स्लॉग स्वीप किया। डीप मिडविकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर अपने अपनी दायीं तरफ तेजी से दौड़ते हुए डाइव लगातार बेहतरीन कैच लपका।   

Trending


केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी के बाद वान डर डुसेन पहली बार आउट हुए हैं। भारत 4 पारियों में 288 गेंदों के बाद उन्हें पहली बार आउट करने में सफल रहा। इस दौरान उन्होंने 256 रन बनाए। वनडे सीरीज की तीन पारियों में वान डर डुसेन ने 218 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 129 रन रहा। 

वान डर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। 

केविन पीटरसन को छोड़ा पीछे

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

वान डर डुसेन के 26 पारियों में 1267 रन हो गए हैं और वह डेब्यू के बाद पहली 26 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंज के केविन पीटरसन (1262) को पीछे छोड़ा।   


Cricket Scorecard

Advertisement