वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में 5 महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अब तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शेड्यूल से खुश नहीं है जिस वजह से शेड्यूल की आधिकारिक तौर पर घोषणा करने में देरी हो रही है। पीसीबी चाहता है कि पाकिस्तान के तीन मुकाबलों के लिए वेन्यू को बदला जाए। पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले पर भी नाराजगी जताई है जिस कारण पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भड़क गए हैं।
अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मुकाबला खेलना चाहिए। इतना ही नहीं, अफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान को भारत को अहमदाबाद में हराकर खूद को साबित करना होगा। अफरीदी ने कहा, 'वह (पीसीबी) अहमदाबाद में खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या वहां की पिच से आग निकलती है या वो भूतिया है?'
India's World Cup schedule as per the draft version!#INDvsAUS #INDvPAK #WorldCup2023 #RohitSharma #Teamindia pic.twitter.com/ubjl8uIvoy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2023
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'आप लोग (पाकिस्तान टीम) वहां जाओ, खेलो और जीतो। अगर चुनौतियां है तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका एक जबरदस्त जीत है। आखिर में जो बात मायने रखती है वो टीम की जीत है। इसे पॉजिटिव तौर पर लेना चाहिए। अगर भारतीय टीम वहां कंफर्टेबल हैं तो आपको जाना चाहिए, खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय फैंस के सामने पाकिस्तान को जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपने क्या हासिल किया है।’