23 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बूम-बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में अपनी टीम हेम्पशायर के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 42 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा। अपनी इस तूफानी पारी में अफरीदी ने 7 छक्के औऱ 10 चौके जड़े। 256 टी20 मैचों में ये अफरीदी का पहला शतक है।
विकेटकीपर बल्लेबाज केल्विन डिकिंसन के साथ अफरीदी पारी की शुरुआत करने आए औऱ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। डिकिंसन के आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान जेम्स विंस के साथ मिलकर बेहतरीन 97 रन की साझेदारी की। जेम्स विंस ने 36 गेंदों में 55 रन बनाए। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
65 रन के निजी स्कोर पर अफरीदी को जीवनदान भी मिला, उनका कैच इस दौरान इमरान ताहिर ने छोड़ दिया। जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार पारी खेली।