Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल ने एक ओवर में 2 छक्के जड़कर रचा इतिहास, 25 साल में तोड़ डाला सुरेश रैना का खास रिकॉर्ड

Shubman Gill 100 International Six: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में छक्का जड़का अपना अर्धशतक पूरा किया। मेहदी हसन मिराज द्वारा डाले गए...

Advertisement
Shubman Gill Creates history Breaks Suresh Raina’s Record in first test vs Bangladesh
Shubman Gill Creates history Breaks Suresh Raina’s Record in first test vs Bangladesh (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2024 • 11:07 AM

Shubman Gill 100 International Six: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में छक्का जड़का अपना अर्धशतक पूरा किया। मेहदी हसन मिराज द्वारा डाले गए पारी के 30वें ओवर में उन्होंने दो छक्के जड़े।  इसके साथ ही 25 साल के गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए और कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2024 • 11:07 AM

सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में शामिल 

Trending

गिल 25 साल की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (125 छक्के) पहले नंबर पर हैं औऱ उसके बाद ऋषभ पंत (118 छ्क्के) और सुरेश रैना (112 छ्क्के) का नाम शुमार है। 

सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 100 छ्क्के पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर गिल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गिल ने 25 साल 13 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है, जबकि रैना ने 25 साल 77 दिन की उम्र में किया था। इस मामले में ऋषभ पंत (24 साल 271 दिन) पहले और सचिन तेंदुलकर (25 साल) दूसरे नंबर पर हैं।

कोहली-गावस्कर की बराबरी

अपनी इस पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़कर गिल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 16वें नंबर पर आ गए हैं। उनका इस फॉर्मेट में यह 26वां छ्क्का था और उन्होंने विराट कोहली (26 छक्के) और सुनील गावस्कर (26) जैसे दिग्गजों की बराबरी की। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि गिल इस मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनका यह पांचवां पचास प्लस स्कोर है। 

Advertisement

Advertisement